UP Assembly Election 2022: बीजेपी सांसद रवि किशन का गाना 'UP में सब बा' का टीजर रिलीज - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिसाते बिछ चुकी हैं. कोरोना कहर के चलते चुनाव आयोग ने डिजिटल रैलियों और प्रचार पर ज्यादा जोर देने की बात कही है. ऐसे में गोरखपुर बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार गाना लॉन्च किया है. इस गाने के बोल हैं..'यूपी में सब बा' जिसका टीजर आउट कर दिया गया है. इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये कार्यों को गाने के माध्यम से बखान करते नजर आ रहे हैं. इस सांग को मृत्युंजय ने लिखा है. जबकि संगीत से मधुकर आनंद ने सजाया है. जिसे रत्नाकर कुमार ने वर्ल्ड वाइड के जरिए रिलीज किया है.