UP Assembly Election 2022 : मेरठ की सिवालखास विधानसभा सीट पर कुछ सरकार से खुश तो कुछ नाराज - मेरठ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर लोगों ने सभी पार्टियों और उनके कामकाज को लेकर एक मत तैयार करना शुरू कर दिया है. लोग सरकार के कामकाज का मूल्यांकन भी कर रहे हैं. इसी बीच ETV Bharat ने लोगों से बात की तो कोई सरकार की तारीफ तो कोई सरकार की नाकामियों के गिनाता नजर आया. खासकर जिले की सिवालखास विधानसभा में ETV Bharat की चुनावी चौपाल में लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी. स्थानीय स्तर पर भी विधायक के कामकाज से कोई संतुष्ट तो कोई नाराज नजर आया. बता दें कि सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से जितेंद्र सतवाई विधायक हैं. एक रिपोर्ट..
Last Updated : Dec 5, 2021, 4:50 PM IST