नदी में बहते हुए शव को जानवरों ने बनाया निवाला, मामले की जांच में जुटी पुलिस - शव को कुत्तों ने नोंचा
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर. साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गाव स्थित रिंद नदी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला का शव जानवरों द्वारा नोचे जाता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने पर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. कोरथा गाव स्थित रिन्द नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बोरी में बंद नदी में बहता हुआ जा रहा था. वहीं जानवरों ने बोरी में बंद नदी में बह रहे शव को किसी तरह बाहर निकाल लिया. नदी किनारे खींचकर ले आए और नोचने लगे. यह देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि वहां किसी ने भी जानवरों को भगाने का प्रयास नहीं किया. उनकी इस हरकत ने मानवता को शर्मशार भी कर दिया. हालांकि लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Sep 8, 2021, 11:08 AM IST