शिवपाल यादव ने दादा मियां की दरगाह पर चढ़ाई चादर - लखनऊ
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को माल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे. उन्होंने, दादा मियां की मजार पर चादर चढ़ाई. उन्होंने, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव 2022 में जीत की दुआ भी मांगी. गौरतलब है कि, मोहम्मद ख्वाजा नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां का 114वां सालाना उर्स इस समय चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए शिवपाल सिंह यादव उनकी दरगाह पहुंचे थे. दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने अपनी इस रथ यात्रा की शुरुआत मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद 12 अक्टूबर को शुरू की थी. आज जब वह फर्रुखाबाद से लखनऊ पहुंचे तो दादा मियां की मजार पर जाकर मजार पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी.