प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल - old man beaten up in kannauj
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13145809-thumbnail-3x2-image.jpg)
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत करना महंगा पड़ गया. नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास आवास योजना के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. एडीओ पंचायत मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे. इससे नाराज ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने अपने कुछ साथियों के साथ बीते बुधवार शाम बुजुर्ग के घर धावा बोल दिया और उसको पीटा. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.