खीरी पहुंचा नेपाली हाथियों का झुंड, गन्ने की फसल रौंदते वीडियो वायरल - lakhimpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी- नेपाली घुमंतू हाथियों का एक बड़ा दल पीलीभीत जिले के शारदा नदी को पार कर खीरी जिले में आ गया है. खीरी जिले के संपूर्णानगर रेंज में हाथियों का दल दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में घुसने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रखे हुए हैं. पिछले 2 दिनों से तराई के इस इलाके में नेपाल से आए माइग्रेटरी हाथी दल घूम रहा है. हाथी दल संपूर्णानगर इलाके में गन्ने के और धान के खेतों को रौंदता हुआ जंगल की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन इलाके में इलेक्ट्रिक फेंसिंग और वायरिंग होने की वजह से हाथी दल रास्ता ढूंढ रहा है. दुधवा बफर जोन के डीडी डॉक्टर नीरज पटेल कहते हैं कि हाथियों पर हमारी टीम में नजर रख रही है. कुछ किसानों का गन्ना हाथियों ने रौंदा है, जिसका सर्वे करा कर उनको मुआवजा दिलाया जाएगा. हाथी जंगल के पास पहुंच गए हैं.