कर्ण घोड़े की शोभायात्रा के साथ हुई रामलीला की औपचारिक शुरुआत - कर्ण घोड़ा शोभायात्रा निकाली गई
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज में बुधवार को भगवान श्रीराम के दूत कर्ण घोड़े की शोभायात्रा पूरे आस्था और भव्यता के साथ निकाली गई. ढोल नगाड़ों के साथ निकली कर्ण घोड़े की शोभायात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत और आरती की गई. शहर के अलग अलग इलाकों से गुजरते हुए कर्ण घोड़ा शोभायात्रा श्री पथरचट्टीलीला मैदान पहुंचकर खत्म हुई. लगभग दस किलोमीटर से अधिक का सफर तय करने वाली कर्ण घोड़ा शोभायात्रा से ही प्रयागराज में रामलीला की अनौपचारिक शुरुआत मानी जाती है. कर्ण घोड़े की शोभा यात्रा को देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम सड़कों पर उमड़ा. हालांकि कोरोना के चलते पिछले साल कर्ण घोड़े की शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी, लेकिन इस बार भी निर्धारित शर्तो के साथ ही शोभायात्रा निकालने की इजाजत जिला प्रशासन ने दी थी. जिसके चलते पहले जैसी भव्यता नहीं दिखी. लोगों में शोभायात्रा को लेकर उत्साह जरूर देखने को मिला.