'छोटू की पढ़ाई को अम्मा की दवाई को, नाचे है तवायफ़ अरमान बेचकर'... - कविता संग्रह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12999349-thumbnail-3x2-rrr.jpg)
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग के विशेष सचिव आईएएस अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा (poet ias akhilesh mishra) तामझाम से दूर लोगों में अपनी सुलभता और सादगी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि सिर्फ यही उनकी पहचान नहीं है. पीलीभीत (Pilibhit) जिले के डीएम रहते उन्होंने गोमती के उद्गम स्थल माधोटांडा में नदी के पुनर्जीवन के लिए जो काम किया उसे लोग आज भी नहीं भूलते. यही नहीं वह एक मंचीय कवि और शायर भी हैं. प्रशासनिक दायित्वों के साथ वह इसके लिए समय कैसे निकाल पाते हैं? एक कवि या शायर के साथ वह समाज के विभिन्न विषयों को उठाने में न्याय कैसे कर पाते हैं? वह जिन सपनों को लेकर इस सेवा में आए थे, क्या वह पूरे हो पाए? इन्हीं विषयों पर हमने डॉ. अखिलेश मिश्रा से बातचीत की .
Last Updated : Sep 7, 2021, 11:37 PM IST