IIT कानपुर के अंतराग्नि में तीसरा दिन फैशन शो के नाम, युवाओं में दिखा जोश - अंतराग्नि
🎬 Watch Now: Feature Video
IIT कानपुर में चल रहे अंतराग्नि में युवाओं का जोश सर चढ़कर बोल रहा है. आईआईटी अंतराग्नि का तीसरा दिन फैशन शो के नाम रहा. देश भर के कॉलेजों से आए मॉडल्स ने रैंप पर जैसे ही कैटवॉक करना शुरू किया तो एक पल के लिए वहां मौजूद हर शख्स की आंखें उन्हें देखती ही रह गई.