मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं ने खेली होली - मथुरा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कान्हा की नगरी मथुरा में श्रद्धालुओं पर होली की खुमारी चरम पर है. दूरदराज से आए श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर होते नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर में रंग गुलाल के साथ होली हर्षोल्लास से खेली जा रही है. ब्रज में होली का रंग उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धालु खेल रहे हैं. शहर द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी के साथ श्रद्धालु जमकर ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते हुए होली के रसिया गीतो पर होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ब्रज के मंदिरों में होली अलौकिक अंदाज में खेली जाती है. बरसाना नंदगांव में लठ्ठमार होली, कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई.