ललितपुर की दोनों सीटों पर फिर भाजपा, डीजे की धुन पर झूमते नजर आए बुलडोजर में बैठे समर्थक - up assembly election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14709233-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ललितपुर: जिले की दोनों विधानसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यहा ललितपुर सदर से रामरतन कुशवाहा और महरौनी से मनोहर लाल पंथ दोबारा बीजेपी से विधायक बने हैं. दोनों प्रत्याशी एक लाख से ज्यादा वोटों से वियजी हुए. इस बड़ी जीत के बाद भाजपा कार्यालय से विजय जूलूस निकाला गया. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ता व समर्थक डीजे पर जमकर थिरकते नजर आए और खूब रंग-गुलाल उड़ाया. इस दौरान तमाम समर्थक बुल्डोजर पर सवार दिखे. वहीं ईटीवी भारत ने विजयी प्रत्याशियों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया. इसके साथ ही सड़क निर्माण को लेकर जिले के कुछ गांंवों में बीजेपी के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मांग जायज है. जनता ने पुनः मौका दिया है तो सभी अधूरे कार्य करवाना उनके नैतिक दायित्व हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST