ETV Bharat / state

मिर्जापुर में दो सड़क हादसे; हाईवे पर स्काॅर्पियो की दो कारों से टक्कर, 13 लोग घायल - 13 PEOPLE INJURED IN MIRZAPUR

विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास सड़क हादसे में 14 श्रद्धालु घायल.

मिर्जापुर में सड़क हादसा
मिर्जापुर में सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 3:42 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 6:51 PM IST

मिर्जापुर : विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के सर्रोई तिवारी गांव के सामने शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सामने से आ रहे दो कारों में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियों में सवार करीब 13 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर बाहर किया. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा देकर सभी को भेज दिया गया. वहीं विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास सड़क हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गये.

पुलिस के मुताबिक, जिगना थाना क्षेत्र के जिगनाबारी गांव के रहने वाले राहुल सिंह, किरन सिंह, राघवेंद्र अफसरा, प्रखर सिंह, दिलीप सिंह, शिल्पा सिंह दो कार से सुबह छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे थे. सर्रोई तिवारी गांव के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही स्कार्पियो की दो कारों से टक्कर हो गई. स्कार्पियो सवार झारखंड के गिरीडीह के कछरी के रहने वाले हैं. स्कार्पियो सवार तीन महिलाओं समेत करीब सात श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं हादसे में सुखदेव महतो, टुपलाल, जगेशर, सुप्रिया, मालती, अनुराधा घायल हो गए. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा, जहां पर इलाज के बाद घायलों की छुट्टी कर दी गई है.


गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि तीनों वाहनों की टक्कर में 13 लोग घायल हुए हैं. स्कार्पियो चालक को नींद आने से हादसा हुआ है. बाएं से दाहिने तरफ आ गया था, सामने से आ रहे दो कारों में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. वाहनों को कब्जे मे लेकर घायलों का इलाज के बाद गंतव्य के लिए भेज दिया गया है.

महोखर गांव के पास सड़क हादसा
महोखर गांव के पास सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)

मिर्जापुर में दो कारों की टक्कर, 14 श्रद्धालु घायल : विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ब्रेजा कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है. विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दो कारों में टक्कर हुई है. ब्रेजा कार के ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है. कार सवार हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. वहीं बोलेरो सवार झारखंड के रहने वाले हैं जो महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. दोनों गाड़ियों में सवार करीब 14 लोग घायल हुए हैं. तीन की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसा; भागवत कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, 22 घायल - TRACTOR TROLLEY OVERTURNED IN UNNAO

मिर्जापुर : विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के सर्रोई तिवारी गांव के सामने शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी ने सामने से आ रहे दो कारों में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियों में सवार करीब 13 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर बाहर किया. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा देकर सभी को भेज दिया गया. वहीं विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास सड़क हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गये.

पुलिस के मुताबिक, जिगना थाना क्षेत्र के जिगनाबारी गांव के रहने वाले राहुल सिंह, किरन सिंह, राघवेंद्र अफसरा, प्रखर सिंह, दिलीप सिंह, शिल्पा सिंह दो कार से सुबह छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे थे. सर्रोई तिवारी गांव के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही स्कार्पियो की दो कारों से टक्कर हो गई. स्कार्पियो सवार झारखंड के गिरीडीह के कछरी के रहने वाले हैं. स्कार्पियो सवार तीन महिलाओं समेत करीब सात श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं हादसे में सुखदेव महतो, टुपलाल, जगेशर, सुप्रिया, मालती, अनुराधा घायल हो गए. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा, जहां पर इलाज के बाद घायलों की छुट्टी कर दी गई है.


गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि तीनों वाहनों की टक्कर में 13 लोग घायल हुए हैं. स्कार्पियो चालक को नींद आने से हादसा हुआ है. बाएं से दाहिने तरफ आ गया था, सामने से आ रहे दो कारों में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. वाहनों को कब्जे मे लेकर घायलों का इलाज के बाद गंतव्य के लिए भेज दिया गया है.

महोखर गांव के पास सड़क हादसा
महोखर गांव के पास सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)

मिर्जापुर में दो कारों की टक्कर, 14 श्रद्धालु घायल : विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ब्रेजा कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है. विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दो कारों में टक्कर हुई है. ब्रेजा कार के ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है. कार सवार हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. वहीं बोलेरो सवार झारखंड के रहने वाले हैं जो महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. दोनों गाड़ियों में सवार करीब 14 लोग घायल हुए हैं. तीन की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसा; भागवत कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, 22 घायल - TRACTOR TROLLEY OVERTURNED IN UNNAO

Last Updated : Feb 15, 2025, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.