ETV Bharat / state

आस्था; 1750 KM साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचा श्रद्धालु, बेंगलुरु से 18 दिन पहले शुरू की थी यात्रा, जानिए कौन है? - MAHA KUMBH MELA 2025

सनातन धर्म की जागरूकता के लिए निकाली साइकल यात्रा, श्रद्धालु ने कहा हिंदू धर्म बचाने के लिए महाकुम्भ का मैनेजमेंट सरकार का सराहनीय प्रयास

नंदी घुशखमारी
नंदी घुशखमारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 3:31 PM IST

चित्रकूटः महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कोई बस, कार, मोटरसाइकिल या हवाई जहाज से आ रहा है. कोई विशेष संकल्प लेकर पैदल या साइकिल से यात्रा कर रहा है. ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण पेश किया है उड़ीसा के नंदी घुशखमारी ने. जो बेंगलुरु से साइकिल यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं. घुशखमारी डेढ़ हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चित्रकूट पहुचे हैं.


नंदी घुशखमारी ने बताया कि बेंगलुरु से 18 दिन पहले साइकिल यात्रा शुरू की थी और अब वह चित्रकूट पहुंच चुके हैं. यहां से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर स्नान करेंगे और फिर अपनी यात्रा का समापन करेंगे. नंदी घुशखमारी की यह कोई पहली यात्री नहीं हैं. उन्होंने दो साल पहले साइकिल से ऑल इंडिया टूर शुरू किया था, जिसमें 28 राज्यों को कवर करते हुए 20,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी. अब महाकुंभ के अवसर पर वे अपना दूसरा रिकॉर्ड बनाने के लिए बेंगलुरु से साइकिल यात्रा पर निकले हैं.

साइकलिस्ट नंदी घुशखमारी (Video Credit; ETV Bharat)

नंदी घुशखमारी का कहना है "महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं, लेकिन हिंदू धर्म का यह पर्व सबसे भव्य है. इसे बचाने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य 'राइड साइकिल एंड सेव नेचर' है. वे पर्यावरण संरक्षण और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं. महाकुंभ में जहां लाखों श्रद्धालु विभिन्न साधनों से पहुंच रहे हैं, वहीं नंदी की यह यात्रा आस्था, संकल्प और पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक उदाहरण है.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 34वां दिन; वीकेंड पर उमड़ी भीड़, एमपी-बिहार और कर्नाटक सरकार के मंत्री भी लगाएंगे डुबकी, गोवा के CM भी पहुंचे

चित्रकूटः महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कोई बस, कार, मोटरसाइकिल या हवाई जहाज से आ रहा है. कोई विशेष संकल्प लेकर पैदल या साइकिल से यात्रा कर रहा है. ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण पेश किया है उड़ीसा के नंदी घुशखमारी ने. जो बेंगलुरु से साइकिल यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं. घुशखमारी डेढ़ हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चित्रकूट पहुचे हैं.


नंदी घुशखमारी ने बताया कि बेंगलुरु से 18 दिन पहले साइकिल यात्रा शुरू की थी और अब वह चित्रकूट पहुंच चुके हैं. यहां से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर स्नान करेंगे और फिर अपनी यात्रा का समापन करेंगे. नंदी घुशखमारी की यह कोई पहली यात्री नहीं हैं. उन्होंने दो साल पहले साइकिल से ऑल इंडिया टूर शुरू किया था, जिसमें 28 राज्यों को कवर करते हुए 20,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी. अब महाकुंभ के अवसर पर वे अपना दूसरा रिकॉर्ड बनाने के लिए बेंगलुरु से साइकिल यात्रा पर निकले हैं.

साइकलिस्ट नंदी घुशखमारी (Video Credit; ETV Bharat)

नंदी घुशखमारी का कहना है "महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं, लेकिन हिंदू धर्म का यह पर्व सबसे भव्य है. इसे बचाने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य 'राइड साइकिल एंड सेव नेचर' है. वे पर्यावरण संरक्षण और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं. महाकुंभ में जहां लाखों श्रद्धालु विभिन्न साधनों से पहुंच रहे हैं, वहीं नंदी की यह यात्रा आस्था, संकल्प और पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक उदाहरण है.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 34वां दिन; वीकेंड पर उमड़ी भीड़, एमपी-बिहार और कर्नाटक सरकार के मंत्री भी लगाएंगे डुबकी, गोवा के CM भी पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.