खेरागढ़ में भाजपा ने फिर लहराया परचम, चुनाव से पहले प्रत्याशी का हुआ था विरोध - kheragarh hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा चुनाव में आगरा के खेरागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. बीजेपी ने वर्तमान विधायक महेश कुमार गोयल के टिकट को काटकर 2017 में बीएसपी प्रत्याशी भगवान सिंह को भारी अंतर से हराने वाले को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. प्रत्याशी घोषित होने के बाद भगवान सिंह कुशवाह का सभी ने विरोध किया. लेकिन पार्टी सभी को नजरंदाज करते हुए अपने फैसले पर अडिग रहकर जीत के पिछले आंकड़े को पार भी किया. पहले तीन चरणों तक कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त मिली. जिसके बाद जैसे ही धूप खिलने लगी तो कमल भी खिलता चला गया और अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को एक बड़े अंतर से पछाड़ता चला गया. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी के बराबर भी पहुंचना असंभव होता गया. 16 वें राउंड में कांग्रेस ने फिर से कोशिश की लेकिन वह नाकाफी रही. जीत की रेस में कमल इतना खिल गया कि फिर तो उसने अपने आसपास भी नहीं आने दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST