बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला बोले- किसी पार्टी से नहीं है मुकाबला...चहुंओर है BJP की लहर
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के गोरखपुर में छठे चरण के तहत 3 मार्च को मतदान होना है. सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है. गोरखपुर सहजनवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला मतदाताओं से संपर्क बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रतिदिन करीब 20 गांव का दौरा करने का रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस दौरान वह करीब 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी कर रहे हैं. ETV भारत ने उनसे मुलाकात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उनका विधानसभा क्षेत्र अपनी पहचान रखता है. विधायक बनने के बाद उनकी कोशिश होगी कि इसका विकास नोएडा की तर्ज पर हो. प्रदीप शुक्ला ने कहा कि उनका कोई विरोध नहीं है. पार्टी में जो लोग हैं सब उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनता से अपील कर चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का विकास जनता देख रही है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनका किसी भी दल से कोई मुकाबला नहीं है. हर तरफ, हर गांव में बीजेपी की लहर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST