हाईवे पर चलती बाइक में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचे बाइक सवार - Delhi Lucknow National Highway
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली जिले में सहसा पुलिया के पास शनिवार को दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाई वे (Delhi- Lucknow National Highway) पर एक बाइक में अचानक आग लग गयी. इस घटना के बाद बाइक चलाक ने कूद कर अपनी जान बचाई. बाइक पर जियाउल रहमान और मोनू सवार थे. देखते ही देखते हीरो होंडा पैशन धू -धू कर जल गयी. राहगीरों से सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक बाइक पूरी तरह से जल खाक हो गयी थी. पुलिस ने कबाड़ हटवा कर रास्ता खाली कराया. इस दौरान हाईवे पर लम्बा जाम लग गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST