पर्यटकों को रास नहीं आ रही मेहताब बाग की व्यवस्थाएं, जतायी नाराजगी - Tourists unhappy with arrangements of Mehtab Bagh
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा में ताजमहल का दीदार करने वाले विदेशी पर्यटक ताज की खूबसूरती को तमाम स्थानों से निहारने की हसरत दिल मे लिए मेहताब बाग, ताज व्यू पॉइंट आते हैं. लेकिन पुरातत्व विभाग की मनमानी पर्यटकों को रास नहीं आ रही है. दरअसल, गुरूवार शाम को स्पेन से पर्यटक आना अपने साथी आद्रीयान के साथ मेहताब बाग से ताज दीदार को पहुंची थी. 300 रुपये प्रति पर्यटक के हिसाब से उन्होंने 600 रुपये एंट्री शुल्क भी चुकाया था. लेकिन 10 मिनट बाद ही मेहताब बाग प्रशासन ने आना और आद्रीयान को मेहताब बाग से बाहर कर दिया. वह ताज का दीदार भी नही कर पाए. ताज को देखने की चाहत में उन्होंने ताज व्यू पॉइंट पर भी 200 रुपए की टिकट खरीदी. आना ने मेहताब बाग प्रशासन पर नियमविरुद्ध मेहताब बाग को सुर्यास्त से पहले बंद करने पर नाराजगी जतायी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST