उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी देवभूमि की फिजाएं - चकराता में बर्फ गिरी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 9, 2022, 5:12 AM IST

रुद्रप्रयाग/विकासनगरः उत्तराखंड की पहाड़ी वादियों में सफेद चादर बिछ गई है. केदारनाथ, तुंगनाथ, चकराता, पंवालीकांठा आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद नजारा देखते ही बन रहा है, लेकिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में भी भारी इजाफा हुआ है. ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में दुबक गए हैं. जिस कारण मवेशियों के लिए चारापत्ती की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है. वहीं, पर्यटक और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में मौसम ने करवट ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है. केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, कार्तिक स्वामी, तोषी, पंवालीकांठा समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारनाथ में बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं. यहां डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है. ऐसे में मजदूर सोनप्रयाग लौट आए हैं. केदारनाथ धाम में अब सिर्फ कुछ साधु संतों के साथ ही पुलिस के जवान मौजूद हैं. साधु संत यहां सालभर निवास करते हैं. ये अपने लिए खाने-पीने का पूरा सामान रखते हैं, जबकि बर्फ को पिघलाकर पानी पीते हैं. केदारघाटी क्षेत्र में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास ध्वस्त हो गया है. यहां पर पहाड़ी से विशालकाय पत्थर गिरने से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है. ऐसे में आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं, दूसरी ओर मिनी स्विटजरलैंड चोपता में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं. यहां इस वर्ष सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गया है. राजमार्ग को खोलने के लिए एनएच विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है. चकराता समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके चलते तापमान लुढ़क गया है. बर्फबारी के बाद होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. बर्फबारी के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों कुदरत ने खुद का श्रृंगार किया हो. बर्फबारी का विहंगम नजारा देखते ही बन रहा है. चकराता में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.