केदारनाथ में तूफानी करने के चक्कर में सुमेरु पर्वत पर फंसा यूपी का श्रद्धालु, रेस्क्यू का VIDEO देखिए - भैरवनाथ मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
केदारनाथ (उत्तराखंड): केदारनाथ दर्शन को आया उत्तर प्रदेश का एक श्रद्धालु कुछ तूफानी करने के चक्कर में फंस गया. शुक्रवार सुबह वृंदावन निवासी सचिन गुप्ता पहले केदारनाथ मंदिर से भैरवनाथ मंदिर गया. वहां से उसे रोमांच सूझा तो पहाड़ पर ऊपर चढ़ता चला गया. सचिन को ये पता ही नहीं चला कि वो कब सुमेरु पर्वत पर पहुंच गया. सुमेरु पर्वत पर काफी बर्फ पड़ी थी. वहां जाकर सचिन गुप्ता बर्फ में फंस गया. न आगे जाने को हुआ न लौट पाने की स्थित ही बन पा रही थी. दरअसल वो केदारनाथ मंदिर से चार किलोमीटर ऊपर पहुंच गया था. वहां 6 फीट से भी ज्यादा बर्फ थी. यानी एक सामान्य कद काठी का आदमी उस बर्फ में ढक सकता था. काफी मशक्कत के बाद भी जब सचिन गुप्ता वापस नहीं लौट पाया तो उसने थक हारकर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने यूपी के इस श्रद्धालु को कड़ी मशक्कत के बाद सुमेरू पर्वत की चोटी से रेस्क्यू किया. वृंदावन से केदारनाथ धाम आए सचिन गुप्ता की उम्र 38 साल बताई जा रही है. फिलहाल उसे केदारनाथ धाम स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.