Agniveer Scheme Protest: उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने की फायरिंग - Agnipath scheme protest
🎬 Watch Now: Feature Video
शुक्रवार को केंन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश-प्रदेश में प्रदर्शन जारी रहा. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जिलों में हिसात्मक गतिविधियां घटित हुईं. इसी क्रम में मथुरा जनपद में प्रदर्शनकारियों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों कई बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया. स्थिति बिड़गने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST