ओडिशा: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर बनाया सबसे बड़ा रेत का दीया और भगवान राम की तस्वीर - picture of Lord Ram on the beach of Puri
🎬 Watch Now: Feature Video
![PTI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/pti-1716539472.jpeg)
By PTI
Published : Nov 12, 2023, 8:22 AM IST
दिवाली के अवसर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में 'हैप्पी दिवाली' संदेश के साथ सबसे बड़ा दीया और भगवान राम की रेत से तस्वीर बनाई है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने मिट्टी के दीये और हाथ पर दीया पकड़े हुए भगवान राम की रेत की मूर्ति स्थापित करके 50 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी रेत की कला बनाई है. इसमें उन्होंने करीब पांच टन रेत का इस्तेमाल किया. सैंड आर्ट को बनाने में उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी उनके साथ सहयोग किया. दिवाली, रोशनी का त्योहार, मुख्य रूप से 14 साल तक वनवास में रहने के बाद भगवान राम के अयोध्या में अपने राज्य लौटने के अवसर पर मनाया जाता है. भगवान राम के आशीर्वाद से जनवरी 2024 को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. पटनायक ने कहा, इसलिए हमने इस साल भगवान राम की रेत की मूर्ति बनाई है.