आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीपेरंबुदूर पेरुमल मंदिर के दर्शन किये - चंद्रबाबू नायडू ने श्रीपेरंबुदूर का दौरा किया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2023/640-480-20254168-thumbnail-16x9-naidu.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Dec 13, 2023, 8:52 AM IST
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु नेशनल पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू के परिवार के साथ श्रीपेरंबदूर के पेरुमल मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में इलाज करा रहे तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. उनका हालचाल पूछा. इस मुलाकात के बाद वे कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबदूर रामानुजर मंदिर के लिए रवाना हुए. चंद्रबाबू नायडू ने अपने परिवार के साथ श्रीपेरंबदूर आदि केशव पेरुमल मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वह कार से चेन्नई पहुंचे. जहां वह अपने आवास पर रुके और मंगलवार देर रात फिर निजी उड़ान से विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए. जब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चेन्नई आए तो बड़ी संख्या में तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक चेन्नई एयरपोर्ट और श्रीपेरंबदूर मंदिर के पास जमा हो गए और फूल फेंककर उनका स्वागत किया. साथ ही चंद्रबाबू नायडू के दौरे को देखते हुए पुलिस विभाग चेन्नई एयरपोर्ट और श्रीपेरंबदूर इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी.