दो कार चालकों के बीच मारपीट, एक ने दूसरे को कार से 100 मीटर तक घसीटा - हेब्बल पर पुल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 5, 2023, 12:08 PM IST
बेंगलुरु के हेब्बाल मेलु ब्रिज पर एक घटना घटी जब दो कार चालकों के बीच लड़ाई हिंसक हो गई, जब एक गुस्साए ड्राइवर ने दूसरे ड्राइवर पर कार चढ़ा दी. घटना 29 नवंबर को हुई और देर से सामने आई. इस संबंध में प्रदीप हर्ले नाम के शख्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दोषी कार ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रदीप हर्ले ने बताया कि घटना के वक्त कार में 2 लोग सवार थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर पुलिस ने पास के यातायात थाने को सूचित किया. इस पृष्ठभूमि में यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हेब्बाल यातायात थाने की पुलिस ने अपराध करने वाले कार चालक से संपर्क किया है और उसे थाने आने का निर्देश दिया है.