यहां लगता है भूतों का अनोखा मेला, चंद मिनटों में मिल जाती है आत्माओं से मुक्ति - ghost fair IN Ballia
🎬 Watch Now: Feature Video
बलिया: शहर में एक जगह ऐसी है जहां भूत, प्रेत-आत्माओं की महफिल जमती है. दावा किया जाता है जो भी इस मेले में आता है उसे भूत-प्रेत से मुक्ति मिल जाती है. दरअसल, बलिया के मनियर थाना के मनियर नवका बाबा के स्थान पर भूत-प्रेत के मेले का आयोजन किया जाता है. नवरात्र के पहले दिन अलग-अलग राज्य से लोग भूत-प्रेत से मुक्ति पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचते हैं. इस दौरान लोगों का कहना है कि बाबा पर उन्हें विश्वास है कि वह बिना किसी प्रकार की तंत्रविद्या के लोगों को आत्माओं से मुक्ति दिलाते हैं.