लखीमपुर खीरी में इस तरह फसलों को रौंद रहे गजराज, देखिए Video - elephants crushed the crop
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों घुमंतू जंगली हाथियों का एक दल महेशपुर रेंज के सहजनिया बीट तक पहुंच गया है. यह जंगली हाथी रात में जंगल में छुप जाते हैं और शाम होते ही किसानों के खेतों में भारी उत्पात मचा रहे हैं. महेशपुर रेंज के सहजनिया बीट के इटौवा,सुंदरपुर और आसपास के गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. जंगली हाथी किसानों के खेतों में तैयार हो रही गन्ने की और धान की फसल को बुरी तरह से रौंद रहे हैं. जंगली हाथियों का यह दल
लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों घुमंतू जंगली हाथियों का एक दल महेशपुर रेंज के सहजनिया बीट तक पहुंच गया है. यह जंगली हाथी रात में जंगल में छुप जाते हैं और शाम होते ही किसानों के खेतों में भारी उत्पात मचा रहे हैं. महेशपुर रेंज के सहजनिया बीट के इटौवा, सुंदरपुर और आसपास के गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. जंगली हाथी किसानों के खेतों में तैयार हो रही गन्ने की और धान की फसल को बुरी तरह से रौंद रहे हैं. जंगली हाथियों का यह दल बहुत बड़ा है. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि नेपाल से आए जंगली हाथियों की निगरानी के लिए कई टीमों को लगाया गया है. महेशपुर रेंज के रेंजर और आसपास के लोग रात में बराबर गश्त कर रहे हैं. नेपाल के घुमंतू हाथियों का यह दल बहुत बड़ा है. यह दल दुधवा टाइगर रिजर्व किशनपुर होते हुए सजनिया बीट और महेशपुर के जंगल में पहुंच गया है. कोशिश की जा रही है कि इन हाथियों को किसी तरह खदेड़कर दुधवा टाइगर रिजर्व की तरफ ले जाया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST