CDS बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश: अपनी सेनाओं पर गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व - बिपिन रावत स्वर्णिम विजय पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं. हालांकि, उनसे जुड़ी कई यादें हमारे बीच हैं. ऐसा ही एक वीडियो मैसेज भारतीय सेना की ओर से जारी किया गया है. सीडीएस बिपिन रावत का संदेश 7 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था. स्वर्गीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पूर्व-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश दिल्ली के इंडिया गेट लॉन में दिखाया गया. 'स्वर्णिम विजय पर्व' के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीडीएस रावत का संदेश दिखाया गया. सीडीएस रावत ने भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना को मिली जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा था, इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने बताया था कि 12-14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीडीएस रावत ने अमर शहीदों की याद में स्थापित अमर जवान ज्योति की लौ के समक्ष विजय पर्व के आयोजन को बड़ा सौभाग्य बताया था. उन्होंने सभी देशवासियों से विजय पर्व के जश्न में शामिल होने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था, 'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व.' सैनिक के रूप में चार दशकों से भी अधिक सेवा देने वाले बिपिन रावत ने संदेश का समापन 'जय हिंद' बोलकर किया.
Last Updated : Dec 12, 2021, 1:14 PM IST