और देखते ही देखते ताश के पत्ते की भरभरा कर गिरा बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल - डीएम संजय कुमार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 4:22 PM IST
फर्रुखाबाद : बीएसपी नेता और कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी अनुपम दुबे के होटल पर बीती देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. होटल की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है. होटल गिराने के लिए पोकलैंड मशीन तक लगाई गई थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए थे.होटल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया था. जो भी की कार्रवाई हो रही थी, उसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन की तरफ से बनाए गए ग्रुप पर दी जा रही थी. होटल गिराने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. डीएम संजय कुमार सिंह एसपी विकास कुमार ने भी मौके पर जाकर कार्रवाई का जायजा लिया. बता दें कि फतेहगढ़ के मोहल्ला कस कसरटटा निवासी निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे इन दोनों आगरा जेल में हैं. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरु शरणाम होटल की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी हो गई है. यह कार्रवाई करीब 15 घंटे तक चली है. इसका लैंड यूज कब्रिस्तान था. एसपी विकास कुमार ने बताया कि अनुपम दुबे शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके विरुद्ध 63 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसकी कुल 91 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.