ट्रैक्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, दूल्हे ने बताई ये वजह - Bride in tractor
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के रामनगर के पिरूमदारा में एक बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. पीरूमदारा के उमेदपुर गांव में मनप्रीत सिंह ग्रेवाल अपनी दुल्हन नवनीत कौर के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. इस दौरान दूल्हे ने कहा कि ट्रैक्टर से अपनी दुल्हन को लाकर वह समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि किसानों की मेहनत का प्रतीक ट्रैक्टर है. बता दें कि, रामनगर के पीरूमदारा के उमेदपुर गांव में दूल्हा मनप्रीत सिंह ग्रेवाल अपनी दुल्हन नवनीत कौर के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. मनप्रीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि उन्होंने दोनों घरों की रजामंदी के बाद यह फैसला लिया. मनप्रीत ने कहा कि आज हर ग्रामीण या हर किसान अपने बच्चों की शादी को शाही अंदाज में करवाकर शोहरत के चक्कर में कर्जदार होता जा रहा है. आधुनिकता के इस दौर में दिखावट से दूर रहकर हम लग्जरी कारों की बजाय ट्रैक्टर से अपनी बारात लेकर गए और ट्रैक्टर से ही अपनी दुल्हन को लेकर आए. वहीं दुल्हन नवनीत कौर ने कहा कि हम किसान परिवार से हैं और हमारा सबसे प्रिय वाहन ट्रैक्टर है. पूरे क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.