झांसी में भंडारे के दौरान पंगत के बीच से निकली पुलिस की जीप, वीडियो वायरल - पुलिस जीप पंगत के बीच से निकली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16304228-thumbnail-3x2-image.jpg)
झांसी में प्रदेश सरकार ने त्योहारों पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने और श्रद्धालुओं की भावनाओं को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, यह मामला इससे उलट है. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उन्नाव गेट के बाहर लगे एक गणेश पंडाल में मंगलवार रात भंडारा चल रहा था. सड़क पर दोनों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया. भंडारे की पंगत चल रही थी. इसी दौरान एक दारोगा अपनी टीम के साथ आया और रास्ता खुलवा दिया. इसके बाद पंगत में बैठे लोगों और उनके खाने की परवाह किए बगैर ही पुलिस जीप पंगत के बीच से निकली. इसके पीछे कुछ बाइक सवार भी निकल गए. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST