देवां मेले में मालिनी अवस्थी के हिंदी और भोजपुरी लोकगीतों पर झूमे लोग - बाराबंकी में मालिनी अवस्थी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 9, 2023, 6:49 AM IST
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऐतिहासिक देवां मेले की आखिरी शाम बुधवार को पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपने खास अंदाज में लोकगीत सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी. इस देवां मेले में जावेद अली, जस्सू खान, पद्मश्री मालिनी अवस्थी समेत बॉलीवुड के तमाम कलाकार पहुंचे थे. कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी के देरी से पहुंचने पर लोकगीत प्रेमी ऑडिटोरियम में जमा रहे. लोकगायिक के स्टेज पर आते ही सबसे पहले उन्होंने महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह को याद किया. उसके बाद अपने चिर परिचित अंदाज में "छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के" लोकगीत गया. लोकगीत सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. उसके बाद उन्होंने छठ मैया पर भोजपुरी गीत सुनाया तो लोग वाह वाह करने पर मजबूर हो गए.फिर तो उन्होंने हिंदी, अवधी, बुंदेली और भोजपुरी के कई गाने सुनाए.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में बनेगा कमल के फूल की आकृति वाला मेगा फाउंटेन पार्क