फिरोजाबाद में लंपी वायरस का कहर जारी,अब तक सात पशु संक्रमित मिले - पशुओं का मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद में लंपी वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है.यूपी में पशु हाटों के संचालन पर रोक भी लगा दी गयी है. यूपी में कहीं पर भी पशुओं का मेला सरकारी तौर पर आयोजित नहीं हो रहा है. फिरोजाबाद में 7 पशुओं में लंपी वायरस की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, पशुपालन विभाग का दावा है कि, जिन गांवों से वायरस से प्रभावित पशुओं की जानकारी मिल रही वहां एहतियात बरता जा रहा है. साथ ही पशुओं का वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है. इस बारे में डॉ.जितेंद्र कुमार ने बताया कि, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नही है. केवल सावधानी बरते जाने की जरूरत है. जहां जहां ऐसी शिकायत मिल रही है वहां प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग किया जा रहा है. विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.जहां जहां पशु प्रभावित मिल रहे है वहां एक निश्चित एरिया को छोड़कर अन्य इलाकों में वेक्सीनेशन कराया जा रहा है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, इनका दूध पीने से अब तक कोई बीमार नही हुआ है. लेकिन, फिर भी दूध को अच्छी तरह से उबाल कर पीना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST