बनारसी दीदी: महंगाई किचन बजट के कईलस क्लीन बोल्ड, पेट्रोल उड़ईलस गुल्ली - INFLATION IN VARANASI
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: इन दिनों आईपीएल मैच के सिक्सर विकेट और शतक की चर्चा जोरों पर है, लेकिन आज हम आपको आईपीएल नहीं, बल्कि लोगों के फैमिली लीग के सिक्सर विकेट और शतक की बात बताने जा रहे हैं. इस शतक व सिक्सर से जहां जेब की सूरत बदली है तो वहीं बजट पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो गया है. सही समझ रहे हैं भैया हम बात कर रहे हैं पेट्रोल के शतक व महंगाई के सिक्सर ने लोगों के बजट को पूरी तरह क्लीन बोल्ड कर दिया है. इससे आमजन पूरी तरह से त्रस्त हैं. ऐसे में बनारसी दीदी आमजनों के बीच पहुंचीं और लोगों से जाना कि इन दिनों ये महंगाई वाला क्रिकेट उन्हें कैसा लग रहा है. देखे वीडियो में पुरुष और महिलाओं ने किस तरह इस नए महंगाई क्रिकेट लीग का आंखों देखा हाल बताया...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST