हुरंगा की मस्ती में डूबा बलदेव, हुरियारिनों ने बरसाए प्रेम रूपी कोड़े, देखें वीडियो - mathura latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: कान्हा नगरी में होली बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है. बसंत पंचमी के बाद से यहां होली की शुरूआत हो जाती है, जो कि 40 दिनों तक चलती है. अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. कहा जाता है मथुरा में होली के बाद हुरंगा होता है. इसी कड़ी में शनिवार को दाऊजी महाराज की नगरी बलदेव में विश्व प्रसिद्ध हुरंगा का आयोजन किया गया. वहीं, दाऊजी मंदिर प्रांगण में सतरंगी गुलाल और फूलों की वर्षा के साथ गोपी स्वरूप महिलाओं ने हुरियारों के नंगे बदन पर कपड़ों के बने प्रेम रूपी कोड़े बरसाए और सब ने इस हुरंगे का जमकर आनंद लिया. गौरतलब है कि इस परंपरा को पिछले 500 वर्ष से मनाया जा रहा है. जबकि यहां बलदाऊ के विग्रह की प्रतिष्ठा 1582 में हुई थी और तब से मंदिर विग्रह की स्थापत्य काल में बलदाऊ में हुरंगा खेलने की परंपरा की शुरूआत हुई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST