चुनार विधानसभा से आप प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह बोले- जनता ने मौका दिया तो केजरीवाल मॉडल को करूंगा लागू - Chunar Assembly area candidate
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाने इस बार मैदान में उतर गई है. मिर्जापुर की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनार विधानसभा सीट पर आप ने बड़ा दांव खेल दिया है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक स्वर्गीय चौधरी राज नारायण सिंह और स्वर्गीय राम चरण सिंह के परिवार के सत्येंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. सत्येंद्र सिंह आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी हैं. इनके परिवार के चौधरी राजनारायण सिंह और रामचरन सिंह राजगढ़ और चुनार विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जनता मौका देती है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल के मॉडल को यहां भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी पर काम किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST