जानें कौन है ये कांग्रेस प्रत्याशी, जिसका नारा कर रहा ट्रेंड- पांच बार का हारा, वीरेंद्र बेचारा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंज में कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट मानी जा रही फरेंदा विधानसभा में पांच बार का हारा वीरेंद्र बेचारा का नारा तेजी से चल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व फरेंदा विधानसभा से प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी इस बार भी मैदान में हैं. वीरेंद्र चौधरी अब तक पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा. वीरेंद्र चौधरी तीन बार बसपा और दो बार कांग्रेस से चुनाव लड़े चुके हैं. तीसरी बार कांग्रेस ने फिर वीरेंद्र चौधरी पर भरोसा जताया है. वीरेंद्र चौधरी का कहना है कि खूब जनसमर्थन मिल रहा है. इस बार जीत निश्चित है. वीरेंद्र चौधरी हर बार दूसरे नंबर पर रहकर चुनाव हार जाते हैं. 2017 के चुनाव में भी वे भाजपा के निकटतम प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह से सिर्फ 2200 वोट से चुनाव हारे थे. इस पर वीरेंद्र चौधरी का कहना है कि जनता उन्हें चुनाव जिताती है, लेकिन प्रशासनिक अमलों की तरफ से उन्हें हरा दिया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST