जबसे तेरे नैना..समेत कई गानों को शान ने गुनगुनाया, जमकर झूमे आईआईटियन्स - आईआईटी कानपुर निदेशक अभय करन्दीकर
🎬 Watch Now: Feature Video
आईआईटी कानपुर के तीसरे और अंतिम दिन के प्रोनाइट कार्यक्रम में आईआईटियन्स बिना किसी तनाव के जमकर झूमते नजर आए. मंच पर जैसे ही बॉलीवुड गायक शान ने जब से तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे...गाना गाया तो आईआईटियन्स का उत्साह देखते बना. इसके बाद चांद सिफारिश जो करता तुम्हारी...गाने पर भी जमकर झूमे. कार्यक्रम के बाद आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करन्दीकर ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST