चिलकालगुट्ट से सिंहासन पर पहुंचीं देवी सम्मक्का, भक्तों की उमड़ी भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
बृहस्पतिवार को देवी सम्माक्का के आगमन के साथ मेदाराम मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान देवी सम्माक्का के सिंहासन पर पहुंचते ही सभी भक्त उत्साहित हो गए. देवी सम्मक्का के गलियों के पास पहुंचने पर कुछ देर के लिए दर्शन रुक गए. इसके बाद पुजारियों द्वारा पारंपरिक रूप से विशेष पूजा करने के बाद दर्शन फिर से शुरू हो गया. जिसके बाद देवी सम्माक्का का हजारों श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. इस दौरान देवी सम्माक्का का स्वागत करते हुए मुलुगु एसपी संग्राम सिंह पाटिल ने हवा में गोलियां चलाईं.
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में कुंभ के बाद दूसरा सबसे बड़ा मेला 'मेदाराम जतारा' ट्राइबल फेस्टिवल तेलंगाना में मनाया जाता है. इसे तेलंगाना की दूसरी सबसे बड़ी कोया जनजातीय मनाती है. एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय मेला मेदारम जतारा, देवी सम्माक्का और सरलम्मा के सम्मान में आयोजित किया जाता है. इसे तेलंगाना की दूसरी सबसे बड़ी कोया जनजातीय के लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. देवी सम्माक्का की बेटी का नाम सरलअम्मा था. उनकी प्रतिमा मेदाराम के निकट एक गांव कान्नेपल्ली के मंदिर में स्थापित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST