मंत्री दानिश आजाद की अगुवाई में मदरसों के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- मुसलमान नौजवान दे रहें एकता का संदेश - हर घर तिरंगा अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह पूरे प्रदेश में बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस जश्न में उत्तर प्रदेश के मदरसों के बच्चें भी किसी से पीछे नहीं दिख रहे हैं. रविवार सुबह यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद की अगुवाई में लखनऊ के सरकारी मदरसें के हजारों छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर निकलकर तिरंगा यात्रा निकाली. बेगम हजरत महल पार्क से शुरू होकर हजरतगंज चौराहे पर संपन्न हुई इस तिरंगा यात्रा में मदरसों के टीचर्स के साथ कई उलमा भी मौजूद रहे. मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि रैली में मुसलमान नौजवान बड़ी संख्या में शामिल होकर एकता में रहने का संदेश दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST