वेब सीरीज को सब्सिडी देने की तैयारी, बनाई जाएगी स्क्रीनिंग कमेटी - सब्सिडी देने की तैयारी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 27, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

लखनऊ : निकट भविष्य में आने वाली फिल्म पॉलिसी के तहत वेब सीरीज को भी सब्सिडी देने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश में इसके लिए फिल्म बंधु एक विशेष स्क्रीनिंग बोर्ड बनाएगा. फ़िल्म बंधु के उप निदेशक दिनेश कुमार सहगल ने बताया कि फिल्मों को दो करोड़ तक की सब्सिडी दी जाती है. अगर कोई निर्माता उत्तर प्रदेश के पांच कलाकारों को लीड रोल में लेगा तो उसकी सब्सिडी को काफी बढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम किया है. इसके तहत शूटिंग की अनुमति और सब्सिडी हासिल करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की भी व्यवस्था है, जिससे फिल्म निर्माताओं को काफी लाभ हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब ऐसी ही व्यवस्था ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी होगी. वेब सीरीज को भी सब्सिडी देंगे. सब्सिडी देने के लिए हम एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाएंगे. यह स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी कि किस वेब सीरीज को सब्सिडी दी जाए. जहां अश्लीलता कम होगी, हिंसा कम होगी. वेब सीरीज को ही सब्सिडी दी जाएगी. कोलकाता से लखनऊ में शूटिंग करने के लिए आए निर्माता तमल चक्रवर्ती ने बताया कि चित्तौड़ पर फिल्म बंधु बहुत अच्छा काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश में फिल्मों के निर्माण को लेकर लगातार अच्छे प्रयास हो रहे हैं. इसमें अगर ओटीपी पर सब्सिडी दी जाएगी तो और भी बेहतर होगा. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.