बाराबंकी की सड़कों पर निकले यमराज, सिखाया यातायात का पाठ - सिखाया यातायात का पाठ
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: जनपद में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में अब हर-गली में यमराज खुद लोगों को घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई दे रहे है. जी हां अंशु सिंह लखनऊ में एक कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं. कुछ वर्ष पहले एक दुर्घटना में वो चोटिल हो गए थे. तब से वे जब भी मौका मिलता है तो लोगों को जागरूक करते हैं. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने यमराज का रूप धरा और बाराबंकी पुलिस के बुलाने पर शहर आ गए. यहां उन्होंने लोगों को यमराज का भय दिलाया. सांकेतिक रूप से उन्होंने लोगों को बताया कि यमराज सड़कों पर घूम रहे हैं, लापरवाही की तो वे अपने साथ ले जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST