एकता की मिसालः मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, देखें video - मुरादाबाद की गंगा जमुनी तहजीब
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरादाबादः जनपद में हरिद्वार और ब्रजघाट से सावन के तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए गंगा जल भरकर ला रहे मुरादाबाद कांवड़ियों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कटघर थाने के बाहर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष को सुनकर उधर से जाने वाले राहगीरों के कदम थम गए. मुस्लिम समाज की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले सलाउद्दीन मंसूरी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय द्वारा कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है. इसके साथ ही कटघर थाने के बाहर कांवड़ियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के अलावा जिलाधिकारी, एसएसपी के साथ -साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. जिलाधिकारी ने कहा कि आज बहुत ही शानदार वातावरण में मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है. मुरादाबाद की गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखा है. सुरक्षा को देखते हुए जगह -जगह पुलिस बल तैनात रहे. भीड़ को देखते हुए सिविल डिफेंस और होमगार्डों ने ट्रैफिक की व्यवस्था को संभाला जिससे वहां से गुजरने वाले कांवड़ियों और राहगीरों को कोई परेशानी न हो. नगर निगम की तरफ से सफाई की व्यवस्था की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST