हाथरस: आपसी विवाद में फायरिंग, होमगार्ड को लगी गोली, हालत नाज़ुक - firing on home guard
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी के पास आपसी विवाद में गुरुवार को एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. कोतवाली सासनी के बिजाहरी का योगेश पुत्र ज्वाला प्रसाद सदर कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी करता है. गुरुवार की देर रात योगेश नगला अलगर्जी में किसी काम से गया था. तभी उसे गोली मार दी गई. गोली उसकी गर्दन पर लगी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई और उसे जिला अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर सीओ मनोज शर्मा हाथरस गेट के प्रभारी मौके पर पहुंचे. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST