गंगाद्वार से जल लेकर भोले बाबा का हो रहा जलाभिषेक - convenience from Gangadwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15894317-thumbnail-3x2-didi-thumbnail-copy---copy.jpg)
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम में इस साल का सावन कवाड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक बन रहा है. क्योंकि इस बार भक्त जहां नव्य व भव्य विश्वनाथ धाम का दर्शन कर पा रहे हैं. तो वहीं, गंगाद्वार से जल लेकर गंगाधर का जलाभिषेक हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ धाम में गंगाद्वार का लोकार्पण कर मां गंगा से बाबा विश्वनाथ का मिलन कराया था. विश्वनाथ धाम का गंगाद्वार इस बार सावन में दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया हैं. गंगाद्वार से बनने से श्रद्धालुओं को कितनी सुविधा हो रही है और यह उनके मन को कितना भा रहा है. इन तमाम मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बनारसी दीदी पहुंची विश्वनाथ धाम के गंगाद्वार पर, जहां मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा विश्वनाथ क नयका धाम अब बदल गइल बा इह बहुत बढ़िया हो गइल हौ. अब गंगाद्वार से सीधे गंगा माई के साथ बाबा के दर्शन भी हो जात हौ. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST