बलिया पुलिस का गजब कारनामा, फरियादी की लात घूंसे से की पिटाई, वीडियो वायरल - फरियादी की लात घूंसे से जमकर पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बलिया से शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जहां 112 नंबर पर तैनात दीवान और सिपाही ने गड़वार थाने में फरियादी की लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी. मामला प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार दो भाइयों के बीच पैसों के लेन-देन का था. झगड़ा फसाद देखते हुए एक पक्ष ने 112 नंबर पर फोन किया, जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस ने दोनों भाइयों को गड़वार थाना लेकर चली आई. थाने के गेट के सामने दोनों भाइयों को पुलिस ने गाड़ी से उतरवाया और लात-घूंसे पिटाई करते हुए हवालात तक लेकर गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी पर बलिया एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा. उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST