बालाघाटः बाइक सवार के ऊपर कूदा चीतल, रोड क्रॉस करने के लिए लगाई थी छलांग - बालाघाट चीतल वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। बालाघाट उकवा मार्ग से बुधवार को एक व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था, तभी अचानक चीतलों का झुंड पानी की तलाश में सड़क को पार करने लगा. इसी बीच अचानक एक चीतल बाइक सवार के ऊपर से छलांग लगाता है, जिससे बाइक चालक सड़क पर गिर जाता है. इस हादसे में बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं आई है. इस दुर्घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Chital jumped over bike rider in balaghat)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST