कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से अमेठी रायबरेली दूर, गांधी परिवार की कर्मस्थली से कांग्रेस का हुआ मोह भंग - कांग्रेस सेवा दल
🎬 Watch Now: Feature Video
गांधी नेहरू परिवार की कर्मस्थली और कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली जिले कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भी कट गए हैं. जिस अमेठी और रायबरेली पर कभी गांधी नेहरू परिवार के सदस्यों को नाज रहा करता था, आज वह अमेठी गांधी परिवार से दूर होती जा रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अमेठी और रायबरेली का सीधा प्रतिनिधत्व कहीं से भी नहीं दिखाई पड़ रहा है. सिर्फ खानापूर्ति के लिए अमेठी से कांग्रेस सेवा दल का जिला अध्यक्ष राम बरन कश्यप को यात्रा दल में शामिल किया गया है. डॉ. अर्जुन पांडेय पूर्व महामंत्री आरएम एलयू ने बताया कि उन्होंने पूरा भारत घूम कर देखा है. आज भी अगर देखा जाए तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक कक्ष से काठियावाड़ और अरुणाचल प्रदेश तक कोई मिलता है तो अमेठी बताने पर राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया और राहुल गांधी का नाम ही आता है. आज भी लोग उनकी ही अमेठी मानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यात्रा निकाल रही थी तो उन्हें यह यात्रा अमेठी से निकालनी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST