वाराणसी: तिलक से 1 दिन पहले बनारस पहुंचकर युवक ने गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने परिवार की तरफ से शादी का दबाव बनाए जाने की वजह से इसने बड़े कदम को उठाया जाना बताया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गेस्ट हाउस के मैनेजर वीर प्रताप सिंह ने रोशनदान से झांक कर देखा तो कुलंजय फंदे के सहारे लटका हुआ था. इस पर मैनेजर ने सिगरा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस आई और दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से नीचे उतारी. कमरे की पड़ताल के दौरान कुलंजय का सुसाइड नोट मिला. उस पर लिखे हुए मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
पुलिस को युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि...'मैं बिना किसी दबाव के यह पत्र लिख रहा हूं. मुझ पर यह कार्य करने का किसी ने दबाव नहीं बनाया. मैं कभी शादी नहीं करना चाहता था. आप लोग मुझे इस बंधन से बांधना चाहते थे. आप लोगों से मैं क्षमा मांगता हूं. मैं वाराणसी के इस होटल के मालिक को पूरा पैसा दे चुका हूं. अपसे निवेदन है कि मेरे चले जाने के बाद इस नंबर पर यह सूचना दे दें.' सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें-उत्पीड़न से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या