ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, इलाज के दौरान मौत

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

चाइनीज मांझे से कटा गला
चाइनीज मांझे से कटा गला
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:42 PM IST

वाराणसी: जिले में प्रशासन की पाबंदी के बावजूद भी चोरी-छिपे दुकानदारों द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री किया जा रहा है. इससे लोगों की मौत भी हो जा रही है. ताजा मामला वाराणसी के सिगरा क्षेत्र से सामने आई है. यहां पर दवा कंपनी में काम करने वाले एक एमआर व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कट गया. पीड़ित को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान हुई मौत

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के पास स्थित पुल के ऊपर वाहन से जा रहे एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कट गया. गला कटने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. गाड़ी से जा रहे राहगीरों की मदद से उसे मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मृतक के परिजन और कंपनी के लोग पहुंच गए.

प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शी अविनाश कुमार ने बताया कि सिगरा स्थित फ्लाईओवर से होते हुए वह घर जा रहे थे. जहां पर 100 से ज्यादा लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. अविनाश ने पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति लहूलुहान होकर गिरा हुआ था. उसे फौरन मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- योगी के फरमान पर फूटा डॉक्टरों का गुस्सा, पढ़िए पूरा मामला

वाराणसी: जिले में प्रशासन की पाबंदी के बावजूद भी चोरी-छिपे दुकानदारों द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री किया जा रहा है. इससे लोगों की मौत भी हो जा रही है. ताजा मामला वाराणसी के सिगरा क्षेत्र से सामने आई है. यहां पर दवा कंपनी में काम करने वाले एक एमआर व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कट गया. पीड़ित को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान हुई मौत

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के पास स्थित पुल के ऊपर वाहन से जा रहे एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कट गया. गला कटने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. गाड़ी से जा रहे राहगीरों की मदद से उसे मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मृतक के परिजन और कंपनी के लोग पहुंच गए.

प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शी अविनाश कुमार ने बताया कि सिगरा स्थित फ्लाईओवर से होते हुए वह घर जा रहे थे. जहां पर 100 से ज्यादा लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. अविनाश ने पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति लहूलुहान होकर गिरा हुआ था. उसे फौरन मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- योगी के फरमान पर फूटा डॉक्टरों का गुस्सा, पढ़िए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.