वाराणसीः जनपद में मंगलवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जो स्थितियां सड़कों की बनी हुई है वह बेहद ही दयनीय है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़कों के बीच-बीच में इतने बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं कि आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री हाउडी के आयोजन में शिरकत कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनका संसदीय क्षेत्र बदहाल सड़कों की वजह से लोगों का सिरदर्द बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: आयोग का नोटिस मिलते ही केजरीवाल सरकार पर भड़के वसीम रिजवी
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे पर हैं. उनके संसदीय क्षेत्र में बदहाल सड़कों की स्थिति यह स्पष्ट कर रही है कि यहां के प्रशासन की ओर से कोई भी ऐसी पहल नहीं की जा रही है जिसकी वजह से सड़कों की स्थिति में कुछ सुधार हो सके.
मंगलवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथ में सड़कों के पोस्टर लेकर सरकार को यह बताने की कोशिश कि कभी काशी से क्योटो बनाया जा रहा था. काशी की स्थितियां बहुत ही दयनीय हो गई है. शहर अपने वास्तविक अस्तित्व में रहे यही बहुत मुश्किल है.
जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. वह बेहद ही निराशाजनक है क्योंकि बातें तो बहुत सी की जाती है लेकिन शहर में कोई ऐसी चीजें नहीं की जाती जिससे लगे कि शहर विकास की ओर बढ़ रहा है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन सड़कों पर माल्यार्पण किया जिन सड़कों की स्थिति बेहद ही दयनीय बनी हुई है. उन्होंने मांग की कि आने वाले समय में बनारस की स्थिति में सुधार हो.
-राघवेंद्र चौबे, कार्यकर्ता, यूथ कांग्रेस