वाराणसी: जिले के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित परेड कोठी इलाके में एक गेस्ट हॉउस में 35 वर्षीय युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. युवक ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक सुसाइड भी लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक ने कर्ज से परेशान और पत्नी का बड़े भाई के साथ अवैध संबंध होने के कारण आत्महत्या करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है.
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी मुकेश कुमार जायसवाल ने सिगरा स्थित परेड कोठी के गेस्ट हाउस में शनिवार रात को 10 बजे कमरा बुक कराया था. अगले दिन सुबह अगल-बगल के रूम के लोगों ने देखा कि कोई लॉबी में बेहोश पड़ा है. इसके बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारी ऊपर जाकर देखा तो मुकेश जायसवाल बेहोश था. इसके बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से मुकेश को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
पुलिस के अनुसार व्यक्ति मिर्जापुर का रहने वाला है और क़र्ज़ से परेशान था. इसके अलावा उसने अपनी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. यही नहीं युवक ने अपने पिता पर भी आरोप लगाये हैं. फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क कर रही है.
मुकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वह अपनी घर वालों से तंग आ चुका है. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का उसके बड़े भाई से अवैध सम्बन्ध है. इसके अलावा वह कर्ज से भी परेशान था. मुकेश ने बताया कि उसने बनारस आकर आत्महत्या करने की ठानी थी और उसके लिए 8 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था. मुकेश की शादी दस वर्ष पहले हुई है और उसके कोई संतान नहीं है.